Uttar Pradesh News एक और हिन्दू लड़की हुई लव जेहाद का शिकार गांव लाकर करा रहा था धर्म परिवर्तन

रिपोर्टर शरीफ अली हरदोई उत्तर प्रदेश
हरदोई :- सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा उमरापुर निवासी रोहन अली कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा था जहां पर वह अपना नाम बदल कर इंनस्टाग्राम में आइडी विक्रम यादव हिन्दू बनाकर चला रहा था और अपने आपको हिन्दू बता रहा था इसी बीच एक दिल्ली की हिन्दू लड़की लक्ष्मी पुत्री विमलेश बंसल इंनस्टाग्राम पर जुड़ गयी धीरे धीरे लड़के ने हिन्दू लड़की का मोबाइल नंबर लिया फिर लड़की से बात करने लगा और लड़की उसके प्यार में फस गई फिर लड़के ने हिन्दू बनकर लड़की के माता पिता को हिन्दू नाम बताकर कि हम भी हिन्दू है और हिन्दू रितिरिवाज से एक मन्दिर में लक्ष्मी के साथ कर ली और लड़की को लेकर उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के थाना सुरसा निवासी ग्राम रामपुर चला आया जहां कल उसने मौलवी आदि को बुलावाकर धर्म परिवर्तन करा रहा था जिसकी जानकारी बंजरग दल हरदोई को हुई बंजरग दल के कार्यकर्ता ने लड़की के पिता से फोन पर बात की तो जानकारी हुई मेरी लड़की को मुझसे हिन्दू नाम विक्रम यादव बताकर हिन्दू रितिरिवाज से शादी कर ले गया है और मुझसे झूठ बोला और मेरी लड़की को फसा लिया है अब हिन्दू लड़की का पिता अपनी बेटी की घर वापसी की मांग कर रहा है बताते चलें भारत में इन दिनों लव जेहाद धर्म परिवर्तन जोरों पर चल रहा है जिसकी शिकार हिन्दू लडकिया हो रही है
				
							
													



Subscribe to my channel