Madhya Pradesh News सावन के पवित्र माह में मातेश्वरी समिति “द्वारा गुप्तेश्वर मंदिर शक्तिनगर में शिव अभिषेक किया गया

रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
समिति के अध्यक्ष ज्योतिष आचार्य संगीता शर्मा ने सावन मास में शिव पूजा का महत्व बताया इस पावन अवसर पर अध्यक्ष ज्योतिष आचार्य संगीता शर्मा सचिव रंजना तिवारी कोषाध्यक्ष सावन के चौथे दिन रुद्राभिषेक करके आनंद प्राप्त हुआ। प्रियांशी शर्मा एवं सोनिया वाकुलकर नेशनल मिडिया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि सावन के महीने में जब भोलेनाथ ने अमृत मंथन के समय हलाहल ग्रहण किया था। और उनका ताप अत्यधिक बढ़ गया था तब सारे देवता गड़ भक्तजन सभी ने उनका जलाभिषेक किया था इसलिए सावन मास में पूर्ण श्रद्धा के साथ सावन मास में भोलेनाथ को जल अभिषेक करके हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है, सभी को श्रावण मास में श्रद्धा के साथ रूद्र अभिषेक करना चाहिए,मोना श्रीवास्तव ,सुनंदा शर्मा रश्मि अग्रवाल ,नीलम शर्मा ,कविता शर्मा ,पदमा वाधवा ,मंजू तिवारी मंजुल तिवारी ,अनुभव शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।