अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News की विवाहेत्तर ‘प्रेम कहानी’ उसके पति के जरिये ही सोशल मीडिया पर वायरल है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा की विवाहेत्तर ‘प्रेम कहानी’ उसके पति के जरिये ही सोशल मीडिया पर वायरल है। इससे पहले एक IAS की अपने समकक्ष की पत्नी से ‘प्रेम कहानी’ भी चटखारे के साथ सुनी-सुनाई जा रही थी। ऐसे संबंधों पर ‘व्यक्तिगत’ की चादर इसलिए नहीं ढकी जा सकती, क्योंकि ब्यूरोक्रेट जिस वर्ग में गिने जाते हैं, उसमें उनसे नैतिक दायित्व की सबसे ज़्यादा उम्मीद की जाती है, लेकिन ब्यूरोक्रेसी में इस तरह के किस्से आम होते जा रहे हैं। चर्चा में आए ऐसे कई किस्सों को बता रहे हैं रोहित मिश्र

स्मार्टफोन क्लीयरेंस स्टोर- सर्वोत्तम कीमतों पर बजट, मिड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन प्राप्त करें।

पत्नी पीसीएस अधिकारी हैं और पति पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी। पति-पत्नी और उसके प्रेमी का विवाद इन दिनों सार्वजनिक तौर पर सबके सामने है। हालांकि ब्यूरोक्रेसी का यह कोई पहला मामला नहीं है। ब्यूरोक्रेसी इस तरह के प्रसंगों से दागदार होती रही है। हालांकि मामला आता-जाता रहा, कभी ऐसे आचरण को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। कुछ साल पहले आईएएस पति-पत्नी के बीच एक बिल्डर के आने का मामला सामने आया था। शादीशुदा जिंदगी के बीच पनपा यह रिश्ता ही दोनों के बीच तलाक की वजह बना। एक अन्य मामला तो दो आईएएस अफसरों के कलेक्टर के तौर पर तैनाती के दौरान का है। बुंदेलखंड के दो जिलों में तैनात रहे इन दो अफसरों के बीच संबंध पनपने लगे थे। दोनों का एक सरकारी गेस्ट हाउस में मिलना-जुलना होने लगा था। हालांकि बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। स्थानीय लोग तो आपस में मारपीट की बात भी कहते हैं। फिलहाल दोनों अधिकारी लखनऊ में सचिवालय में तैनात हैं। हाल ही के दिनों में एक मामला और चर्चित हुआ। एक सीनियर आईएएस अफसर का दिल एक समय में अपने ही सहकर्मी रहे आईएएस अधिकारी की पत्नी पर आ गया था।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button