Uttar Pradesh News उरई जिला जालौन 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाशक्ति संगठन का वार्षिक समारोह कालपी में मनाया गया।

रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश
उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश युवा शक्ति संगठन पिछले ढाई साल से कालपी के 4 ब्लॉक के 50 ग्राम पंचायत के 100 गाँव में युवाओं के साथ काम कर रहा है ,युवा शक्ति संविधान के मूल्यों पर चलने वाला युवा आंदोलन है जिसका उद्देश्य दलित मुस्लिम और ओबीसी युवाओं और महिलाओं में संविधान के प्रति जागरूकता लाना और युवा आन्दोलन का निर्माण करना युवाशक्ति संगठन विभिन्न ट्रेनिंग के माध्यम से नेतृत्व ,क्षमता, विकास का कार्य करता है एक्सेस टू जस्टिस और समता समानता बंधुत्व और न्याय के साथ युवाओं को जोड़ने का काम करता आया है।युवाओं के बीच संविधानिक समझ और नेतृत्व को बढ़ाने के लिए युवा शक्ति द्वारा लगातार खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,और युवा चौपाल आदि आयोजित किए जाते हैं जिससे युवाओं के अंदर संविधान की समझ व नेतृत्व बढ़ती है।युवा शक्ति संगठन के 100 गांव में लगातार साप्ताहिक बैठक आयोजित होती हैं जिसके माध्यम से गांव के मुद्दे उठाए जाते है और ग्राम वासियों /समुदाय को जागरूक किया जाता है
युवा शक्ति संगठन कालपी के साथ ही साथ पिछले 5 महीने से भोगनीपुर में काम कर रहा है , जिस तरह कालपी में युवाओं को संविधानिक समझ के साथ युवाओं को लीडरशिप दी है उसी तरह भोगनीपुर में भी खेल , युवा चौपाल व संस्कृतव सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को समझ बनाने का काम कर रहा है और युवाओं और महिलाओं को संविधान के द्वारा दिए गए हक अधिकार की आवाज बुलंद करेगा, जिसकी शुरुवात की हो चुकी है।



Subscribe to my channel