ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा
Haryana News आरती राव के जन्मदिन पर गरीबों को कराया भोजन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री वह भाजपा नेत्री आरती राव के जन्मदिन के अवसर पर छोटेलाल चेयरमैन के नेतृत्व मे टीम आरती सिंह राव ने पौधारोपण किया। एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। छोटे बच्चो के साथ मिलकर टीम बहन आरती राव ने केक काटा । इस मौके पर नरेश जागेदार , मोनु सरंपच, हरपाल , रामुतार होलदार , अविनाश , सत्यपाल धमेन्द्र अमित सदीप दादा ,प्रकाश , दलीप , ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।