ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा

Haryana News युवा साथी ग्रुप हरियाणा, उड़ान जन सेवा ट्रस्ट और सेवा समिति सदन महेंद्रगढ़ ने आरती सिंह राव का जन्मदिन बनाया ।

  रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

संस्थाओं ने आज दो प्रोग्राम आयोजित किए । पहला प्रोग्राम गांव ढाणी बाठोठा के पशु हॉस्पिटल में 51 पेड़ लगाकर किया गया । दूसरा प्रोग्राम नारनौल के साई स्पोर्ट्स क्लब एनजीओ में बच्चो के संग केक काट कर जन्मदिन बनाया गया । स्कूल के सभी बच्चो को बैग के साथ पढ़ाई की सभी जरूरी चीज वितरित की गई। इस मौके पर सोमेश यादव , छत्रपाल रावत , अभय सिंह बहरोड़ , मनोज सेकवाल , मैनपाल छापड़ा , कृष्ण कुमार योगी , मंजीत गुनवाल , बिरेंद्र यादव , मोनू सैनी, महेंद्र सिंह , दिनेश यादव , रविंद्र शर्मा, डॉक्टर विनेश , डॉक्टर अनूप यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button