राज्यहरियाणा

Haryana News प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पूरा किया दादरी शहर से किया वादा

  रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

दादरी शहर की सबसे बड़ी समस्या सीवरेज मिश्रित पेयजल व ठप सीवरेज प्रणाली को दोबारा प्रभावी बनाने के लिए 155.56 करोड रुपए के बड़े बजट को दिलाई मंजूरी। 21 तारीख़ को अपने दादरी शहर के कार्यक्रम के दौरान की थी घोषणा। शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए 40.56 करोड रुपए जारी। सीवरेज मिश्रित पेयजल सप्लाई की समस्या का भी होगा स्थाई समाधान। शहर की पेयजल व्यवस्था के नवीनीकरण के लिए 115 करोड रुपए का बजट जारी।
पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने उपमुख्यमंत्री से की थी जल्द बजट जारी करवाने की मांग। पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर श्री दुष्यंत चौटाला जी से मुलाक़ात कर बजट जारी करवाने पर जताया आभार। बैठक के बाद डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला जी ने चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग आला अधिकारियों के साथ की बैठक। दादरी शहर से दूषित पानी की निकासी के लिए किए गए प्रबंध की ली जानकारी, तुरंत निकासी करवाने के दिए आदेश।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button