ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News जिला परिषद कैडर के सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज विभाग में जिला परिषद कैडर के सभी कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर 1 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए है।कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से हिमाचल प्रदेश मे पंचायतों का सारा कार्य ठप पड़ा है। जिस कारण आम जनता को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। पूर्व भाजपा सरकार के समय में भी यह कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर गए थे। तत्कालीन सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया था। मगर इनकी जायज मांगे आज भी जस की तस है।

खंड विकास अधिकारी बसंतपुर के अंतर्गत पंचायतों में कार्यरत कर्मचारियों के प्रति निधि मंडल का नेतृत्व कर रहे सचिव यशवंत वर्मा से जब संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि हमारी मुख्य मांगे जिला परिषद कर्मचारीयो को पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग में विलय करना, वह छठे वेतन आयोग के लाभ देने के बारे में है।बता दें कि वर्तमान सुख की सरकार कर्मचारी हितेषी निर्णय लेने में तनिक भी चूक नहीं कर रही है। ऐसे में इन कर्मचारियों को भी सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक नई आस जगी है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के समस्त जिला परिषद कैडर के कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सरकार तक पहुंचाने के लिए सामूहिक अवकाश पर हैं। वह धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button