ब्रेकिंग न्यूज़

धनबाद में शिक्षा सुधार की पहल तेज़, डीसी आदित्य रंजन ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में बढ़ाया शिक्षकों का हौसला

👉 “मैट्रिक-इंटर रिजल्ट सुधार को लेकर धनबाद में मंथन, डीसी बोले—शिक्षक ही सफलता की रीढ़”

👉 “सत्र 2026 की तैयारी शुरू: धनबाद में शिक्षकों संग डीसी की रणनीति बैठक”

👉“रैंक-1 लक्ष्य: धनबाद में शिक्षा अधिकारियों की बड़ी बैठक, रिवीजन और रेमेडियल पर जोर”

धनबाद। आगामी वर्ष 2026 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के बेहतर परिणाम को लेकर जिले में अब सक्रिय पहल शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को बाबूडीह स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू धनबाद में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने शिक्षकों और विद्यालय प्रधानों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यशाला में जिले के सभी सरकारी एवं अल्पसंख्यक उच्च विद्यालयों तथा प्लस टू स्तर के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

👉चाईबासा–कोडरमा मॉडल का उदाहरण

उपायुक्त ने कार्यशाला में अपने चाईबासा और कोडरमा कार्यकाल का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वहां शुरू की गई “रेल परीक्षा प्रणाली” ने छात्रों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया। दोनों जिलों में इस मॉडल से मैट्रिक और इंटर परीक्षा परिणाम बेहतर हुए, जिसका लाभ छात्र–छात्राओं को मिला।

👉उन्होंने कहा कि—

“लगन और निरंतर प्रयास किया जाए तो परिणाम अवश्य सुधरते हैं। लेकिन अंततः शिक्षक ही सफलता की नींव होते हैं। उनका प्रयास ही रैंकिंग तय करता है।”

👉उन्होंने धनबाद को राज्य रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।

👉डीईओ का फोकस—उपस्थिति, सिलेबस, रिवीजन और रेमेडियल

👉जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने बेहतर परिणाम के लिए विस्तृत रणनीति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि

👉छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष निगरानी

👉सिलेबस कवरेज समय पर पूरा करना

👉हर बच्चे के लिए रिवीजन को अनिवार्य बनाना

👉कम अंक लाने वाले बच्चों की पहचान कर रेमेडियल क्लास चलाना

👉पिछले वर्षों के प्रश्नों की लगातार प्रैक्टिस

इन बिंदुओं पर सख्ती से काम किया जाए तो लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।

👉उपस्थित अधिकारी

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर तथा धनबाद प्रखंड के प्रखंड साधन सेवी भी मौजूद रहे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button