कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सेवारत कृषि प्रसार कार्मिक प्रशिक्षण संपन्न
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सेवारत कृषि प्रसार कार्मिक प्रशिक्षण संपन्न

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के शस्य विज्ञान अनुभाग द्वारा आयोजित रबी में दलहनी एवं तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक विषयक दो दिवसीय सेवारत कृषि प्रसार कार्मिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने सेवारत कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नवीनतम कृषि तकनीकों को कृषक प्रक्षेत्र तक पहुंचने का आवाह्न किया । उन्होंने बताया कि नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाकर प्रति इकाई क्षेत्रफल से अधिक आय प्राप्त किया जा सकता है । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने रबी में दलहनी- तिलहनी फसलों की उन्नतशील प्रजातियां, बीज एवं बीज की बुवाई, कीट एवं रोग प्रबंधन, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि फसल चक्र में दलहनी फसलों का समावेश अति आवश्यक है । दलहनी फसलों की बुवाई से मृदा की उर्वरता में वृद्धि होती है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने दलहनी तिलहनी फसलों में सिंचाई प्रबंधन, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे ने मृदा वैज्ञानिक ने खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, डा.ज्ञानदीप गुप्ता ने गुणवत्ता युक्त बीजों का प्रयोग, डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, हरी खाद की खेती एवं खेत की तैयारी की जानकारी दी । इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद मनकापुर के गन्ना पर्यवेक्षकों सुनील कुमार यादव, विवेकानंद सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, राकेश मिश्रा शैलेंद्र वर्मा आदि सहित कृषि विभाग के राजेश जायसवाल बीटीएम, कमलेंद्र सिंह एटीएम, मनोज पांडे आदि ने प्रतिभाग कर रबी मे दलहनी एवं तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की ।




Subscribe to my channel