ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News श्रीखंड महादेव यात्रा : 250 रुपये होगी पंजीकरण फीस, जानें यात्रियों के लिए जरूरी हिदायतें

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश

सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा जहां यात्रियों को रोमांच से भरती है वहीं महादेव के दीदार के लिए बेहद मुश्किल और जोखिमभरी 32 किलोमीटर की खड़ी पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। इस वर्ष प्रशासन कर देखरेख में श्रीखंड महादेव यात्रा 7 से 20 जुलाई तक होगी। इसके बाद कोई भी श्रद्धालु यात्रा पर नहीं जा पाएगा। 18,570 फीट ऊंचाई पर बसे श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। श्रद्धालुओं को संकरे रास्ते से बर्फ के ग्लेशियरों को भी पार करना होता है। यात्रा में ऊंचाई वाले कई ऐसे स्थान आते हैं जहां ऑक्सीजन बेहद कम है। इससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्वतीबाग से आगे ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां कुछ श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की कमी से भारी दिक्कत होती है।

यदि ऐसी स्थिति में यदि श्रद्धालुओं को समय पर उपचार नहीं मिलता या वापस नीचे नहीं लाया जाता तो इससे जान का भी खतरा बन जाता है। श्रीखंड ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन श्रीखंड महादेव यात्रा को सुलभ बनाने के लिए नौ साल से काम कर रहा है। एसडीएम निरमंड और श्रीखंड ट्रस्ट समिति के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि 32 किलोमीटर की पैदल श्रीखंड महादेव यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा है। इसमें करीब सौ से अधिक कर्मचारियों के साथ रेस्क्यू टीम को तैनात किया जाएगा। पहले बेस कैंप सिंघगाड में करीब 40 कर्मचारी तैनात होंगे। यहां रोजाना सुबह 5 से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण के साथ फिटनेस जांचा जाएगा। यहां से शाम 4 बजे तक ही श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button