ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News पहली महिला DGP बनी सतवंत अटवाल त्रिवेदी

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली 1996 बैच की IPS अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी अब हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला DGP होगी। DGP संजय कुंडू के छुट्टी पर जाने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें DGP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सतवंत अटवाल त्रिवेदी को हिमाचल प्रदेश की पहली IPS अधिकारी होने के साथ-साथ NIA और BSF की पहली महिला अधिकारी होने का गौरव भी प्राप्त है। इन्होंने अपनी शिक्षा शिमला के सेंट बिट्स कॉलेज और ऑकलैंड स्कूल से ग्रहण की है। वह क्लिनिकल साइकोलॉजी में स्वर्ण पदक विजेता भी हैं। बता दें कि इससे पहले 9 जून को जब चंबा के सलोनी में मनोज हत्याकांड सामने आया, उसके ठीक बाद संजय कुंडू छुट्टी पर चले गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जी ने भी DGP की छुट्टी पर जाने पर सवाल खड़े किए, साथ ही अब तक किसी को DGP का कार्यभार ना दिए जाने पर भी सरकार पर निशाना साधा। इस मामले पर सरकार को बैकफुट पर भी जाना पड़ा। अब देर के साथ ही सही लेकिन सरकार ने प्रदेश को नया कार्यकारी DGP दे दिया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button