Himachal Pradesh News सोलन से कुठाड वाया धर्मपुर बस शुरू
रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
कुठाड़ : जिला सोलन की कृष्णगढ़ कुठाड़ में हिमाचल परिवहन की सोलन कुठाड़ वाया धर्मपुर बस के कुठाड़ पहुँचाने पर पंचायत प्रधान व अन्य लोगों ने गर्म जोशी से चालक और परिचालक का स्वागत किया और नई बस सेवा शुरू होने पर लड्डू बाँट कर अपनी ख़ुशी प्रकट की . बता दें पहले यह कुठाड़ से ही चलती थी पर इस रूट को बढाकर चमदार कर दिया गया था जिसके कारण यह बस समयानुसार न चलकर सुबह देरी से आती थी जिसके कारण चन्होल , छडोल , कोट , नाऊती , सुनारडी , कंडा आदि क्षेत्र से स्कूल , कॉलेज , आई टी आई सोलन जाने वाले बच्चों सहित आम जनता को भी प्राइवेट बसों में जाना पड़ रहा था जिसकी वजह से आम जनता परेशानी का सामना कर रही थी . इस क्षेत्र की जनता ने मिलकर चमदार के रूट को न बदलते हुए एक नई बस चलाने की मांग परिवहन के अधिकारियों और परिवहन मंत्री से की जिसके फलस्वरूप आज से परिवहन विभाग ने सोलन कुठाड़ वाया धर्मपुर , कंडा ,चन्होल नई बस सेवा शुरू की . नई बस के चलने से आम जनता में खुशी का माहोल है और जगह जगह पर इस बस के चालक और परिचालक को लोगों ने सम्मानित किया . इस अवसर पर कृष्णगढ़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा ने कहा कि इस बस के चलने से पुन: स्कूल ,कॉलेज ,दफ्तर जाने वालों को अरेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा . उन्होंने बताया कि यह बस सुबह सवा आठ बजे कुठाड़ से चलेगी और शाम को लगभग सवा पांच बजे कुठाड़ पहुंचेगी . उन्होंने भविष्य में इस बस के और अधिक चक्कर लगाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों से आग्रह किया जायेगा ताकि धर्मपुर से बीचों बीच कई गाँव इस सेवा से लाभान्वित हो सकें. इस दौरान गांगुड़ी पंचायत के भूतपूर्व उपप्रधान राकेश कुमार ने भी इस बस के चलने की ख़ुशी में आम जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस बस के पुराने समय पर चलने से ही लोगों को समय के अनुसार कहीं भी पहुँचने के लिए परशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा . इस दौरान कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्रधान कैलाश शर्मा , उपप्रधान पुष्पेन्द्र , वार्ड सदस्य ललित मोहन शर्मा , बादल शर्मा ,संजीव कुमार , किरपा राम , राजीव ठाकुर , विनोद कुमार , आत्मा राम , दवेंद्र , चन्होल से राकेश शर्मा आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे !