ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानराज्य
Rajasthan News एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम आज टोडा में, बतौर मुख्य अतिथि फूलचंद लागंडी करेंगे शिरकत

रिपोर्टर किशन लाल गुर्जर टोंक राजस्थान
निष्काम सेवा गौ सेवा तंत्र समिति के तत्वावधान में एक शाम गौ माता के नाम आज गुरुवार को शाम 7:00 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने केकड़ी रोड टोडारायसिंह में होगी आयोजित। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फूलचंद लागंडी ट्रस्ट अध्यक्ष देव नारायण मंदिर जोधपुरिया, टोडारायसिंह विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता, फूलचंद लागंडी शिरकत करेंगे वहीं गौ ऋषि संत भजन सम्राट प्रकाश दास जी महाराज किवाड़ा (निवाई) करेंगे शिरकत, देंगे भजनों की प्रस्तुतियां।