Chhattisgarh News जिले के देमार सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सुपरवाइजर के खिलाफ एकजुट हो गई है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने सुपरवाईजर पर आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है। कलेक्टर से कार्रवाई की मांग भी की गई है, वहीं कार्रवाई नहीं होने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका हड़ताल में जाने की बात कह रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर द्वारा उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका मंच ने बताया कि आंगनबाडी का निरीक्षण नहीं करने के नाम से सुपरवाइजर पैसों की मांग करती है। वहीं पैसे नही देने पर उनके द्वारा आंगनबाड़ी का बार-बार निरीक्षण परेशान किया जाता है और छोटी छोटी बातों को लेकर नोटिस थमा दिया जाता है। इसके साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को एक दिन का भी छुट्टी नहीं देते। महिला बाल विकास विभाग का कहना है कि सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत मिली है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।



Subscribe to my channel