ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Maharashtra News दुकाने और बाजार पेठ आज बंद देखने को मिली एसे मे सारे श्रीरामपूर तालुका के लोगो की बिनती सरकार सुनपाती है

रिपोर्टर योगेश माळी अहमदनगर महाराष्ट्र

अहमदनगर जिले मे श्रीरामपूर तालुका को अलग श्रीरामपूर जिल्हा घोषित करने के लिए सरकार को अपील करते हुए आज पुरे श्रीरामपूर तालुका के जनता तथा व्यापारी वर्ग की तरफ से आव्हान करते हुए पुरे तालुका की दुकाने और बाजार पेठ आज बंद देखने को मिली एसे मे सारे श्रीरामपूर तालुका के लोगो की बिनती सरकार सुनपाती है या नही ये आनेवाले समय मे पता चल पाना मुश्किल है लेकिन आज 17 जून को श्रीरामपूर बंद की वजेसे पुरे बाजारपेठ मे सन्नाटा छाया हुआ था और रस्ते पर भी लोगोकी भिड बोहत ही कम देखने को मिली अगर श्रीरामपूर जिला घोषित हो गया तो श्रीरामपूर शहर का विकास जलद गती से होगा यह सबका मानना है !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button