Uttar Pradesh News सामूहिक योग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सिधौल में

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तरप्रदेश
जनपद कानपुर नगर के थाना क्षेत्र सजेती के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिधौल में आज योग सेवा सप्ताह के मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार सचान और पंकज कुमार शर्मा एवं पंचायत सहायक राघवेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के पुरूषों । महिलाओं। युवतियों एवं बच्चों ने योग शिविर में भाग लिया ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि योग करने से विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं योग से स्वास्थ्य सही रहता है मन शांत रहता है इसलिए सभी लोगों से नियमित योग करने की अपील की योग शिविर में गांव ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सूर्य नमस्कार से योग शुरू किया गया और कई प्रकार के आशन कराए गए जिससे सभी को शारीरिक ऊर्जा की अनुभूति हुई लेखपाल पंकज कुमार शर्मा एवं पंचायत सहायक राघवेन्द्र शुक्ला ने शिविर में आए हुए लोगो से प्रतिदिन योग करने की अपील की योग शिविर में आए हुए लोगो में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा वर्कर राजेश सचान महेश यादव छोटे लाल सचान लल्लू सोनकर रामबाबू यादव प्रिया शुक्ला बंटी वर्मा डोली परिहार मन्नत शुक्ला बाबूराम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे !