झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News कोयलांचल में खून खराबा बेहिसाब, आपकी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है जनाब, दलगत भावना से ऊपर उठकर बचाईये धनबाद

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
माफिया लड़ते थे,कत्ल करते थे ,लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.धनबाद के छह विधायक और एक सांसद सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग अगर दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाएं, तो ऐसा नहीं लगता है कि धनबाद में फिर से सुख शांति नहीं लौटे. अधिकारी तो पंछी की तरह होते हैं ,उनका ट्रांसफर हो जाएगा फिर वह कहीं चले जाएंगे ,लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को तो यही रहना है. यहां की जनता के सुख-दुख में शामिल रहना है.