झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News अमलगम स्टील प्लांट में बढ़ा हादसा चार नंबर एस एम एस मैं हुआ ब्लास्ट दुर्घटना स्थल पर आवाजाही पर कंपनी प्रबंधन ने लगाई रोक

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
सरायकेला जिला कांड्रा सिथत अमलगम स्टील कंपनी में शुक्रवार को सुबह 3:40 बजे एक अभद्र घटना घट गई है। इस घटना के कारण कंपनी परिसर में हड़कंप फैल गया। इस घटना का जानकारी के मुताबिक चार नंबर एस एम एस मैं एक ब्लास्ट हुआ है। दुर्घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने तत्काल दुघर्टना स्थल पर मजदूरों का आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है ।