Chhattisgarh News 23 दिनों से लापता 45 वर्षीय व्यक्ति का मिला नरकंकाल, क्षेत्र में दहशत का माहौल लकड़ी काटने गया था मृतक नहीं लौटा घर,थाने में दर्ज कराई गई थी गुम इंसान की रिपोर्ट

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा :  अकलतरा थाना अंतर्गत के रोगदा गांव के खेत में नर कंकाल मिला है। जिसकी पहचान संतु मरावी उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई है,जोकि केसके प्लांट का कर्मचारी था। वह घर से लकड़ी काटने के लिए 23.5.2023 को निकाला था जिसके बाद घर वापस नहीं लौटा। 23 दिनों बाद मृतक संतु मरावी का कंकाल खेत में मिला है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र की है। अकलतरा थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि, खेत तरफ काम करने गए लोगो ने देखा की एक नरकंकाल पड़ा हुआ है जिसका केवल सिर दिखा रहा है।
बाकी शरीर का हिस्सा नहीं है पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गाई। नर कंकाल के पास से कुछ दस्तावेज एटीएम और फोटो भी मिली ही जोकि गुम इंसान संतु मरावी की थी। गौरतलब है परिजनों ने अकलतरा थाने में संतु मरावी की गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला था। परिजनों ने बताया की केएसके प्लांट का कर्मचारी था वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर आए हुए थे जिसके 23.5.2023 की सुबह घर से लकड़ी काटने जा रहा हु कहा कर निकाला हुआ था,देर शाम जब घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आस पास के लिए गांवो में तलाश की मगर कुछ पता नहीं चला था जिसके बाद गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों को सूचना दी गई जहा मौके पर पहुंचकर नर कंकाल के पास मिले फोटो ,दस्तावेज में एटीएम कार्ड काले रंग का पेंट,नीले रंग की शर्ट और कुल्हाड़ी मिला जिससे पहचान की गई है। मृतक संतु मरावी की मौत कैसे हुई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है मृतक संतु मरावी के कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा जा रहा है। पुलिस को मृतक संतु मरावी का केवल सिर,जबड़ा मिला है शरीर के अन्य हिस्सों की आस पास तलाश की जा रही है।
				
							
													


Subscribe to my channel