उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने रात्रि में इधर-उधर भटक रहे मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलाया।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखंड

 ग्राम प्रधान रावलगाँव, जिला पिथौरागढ़ द्वारा डॉयल 112 के माध्यम से सूचना दी गई कि एक संदिग्ध व्यक्ति रात्रि में रावल गाँव क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर उ0नि0 मनोज कुमार, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम के साथ तुरन्त मौके पर पहुँचे तथा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पिथौरागढ़ लाकर उससे पूछताछ की गई। जिसके द्वारा अपना नाम हरीश सिंह पुत्र श्री बसन्त सिंह, निवासी- आरा सलपड़ थाना दन्या जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष बताया। उक्त युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त लग रहा था जो घर से बिना बताये आ गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर युवक के बारे में पूर्ण जानकारी करने के पश्चात आज दिनांक- 15.06.2023 को युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। युवक के परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

 

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button