जनपद महराजगंज पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा*
📍 *जनपद महराजगंज पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा*

_________
*महराजगंज, 19 नवम्बर 2025*
___
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद महराजगंज में *”यातायात माह”* के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं *यातायात पुलिस* की संयुक्त टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में सैकड़ों वाहनों की सघन जांच की गई है। चेकिंग के दौरान वाहनों के *कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, बीमा तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों* की जांच की जा रही है। साथ ही ओवरलोडिंग, बिना *हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने* तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहनता से जांच की जा रही है तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आवश्यकतानुसार उचित विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक महराजगंज* द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यातायात माह के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा *यातायात नियमों का उल्लंघन* करने व शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जनपदवासियों से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें।
Subscribe to my channel