उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में प्रारम्भ हुई 89 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग, पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को ब्रीफ करते हुए दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखंड

आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पी0ए0सी0/ आई0आर0बी0 (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चुका है। आज दिनांक- 15.06.2023 से पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में कुल 89 रिक्रूट आरक्षियों का गहन प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चुका है। उक्त प्रशिक्षण में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री नरेन्द्र कुमार आर्या के पर्यवेक्षण में, सूबेदार म0 उ0नि0 ऊषा देव सहित 03 उपनिरीक्षक प्रशिक्षण, 03 पी0टी0आई0, 04 आई0टी0 प्रशिक्षक नियुक्त किये गये हैं।

रिक्रूट आरक्षियों के लिये भोजन हेतु अलग से मैस की व्यवस्था की गयी है। सभी को पुलिस मुख्यालय से निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आज पुलिस लाईन में उक्त रिक्रूट आरक्षियों की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा सभी को ट्रेनिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। सभी को 09 माह तक चलने वाले इस गहन प्रशिक्षण में विशेष रूचि लेकर प्रशिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान को अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button