छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Chhattisgarh News कोंडागांव पुलिस ने माकड़ी के हीरापुर में हुए 2 लाख रूपये चोरी के आरोपियों को किया गिरफ़्तार।

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़
कोंडागांव पुलिस ने माकड़ी के हीरापुर में हुए 2 लाख रूपये चोरी के आरोपियों को किया गिरफ़्तार। दिनदहाड़े साप्ताहिक बाजार में 68 वर्षीय बुजुर्ग के पास से की गई थी 2 लाख रुपए की चोरी। छत्तीसगढ़ से उड़ीसा तक खंगाले गए लगभग 150 सीसीटीवी कैमरे। एसपी के आदेश से पुलिस ने 3 दिनो तक ओडिशा में चोरों को पीछा कर धर दबोचा। चोरी में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल पल्सर एवं अपाचे समेत जप्त किए गए ₹27000।



Subscribe to my channel