छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News चांपा-कोरबा रोड में माजदा एवं हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत से रास्ता जाम हो गया और दोनों वाहनों मे आग लग गई

रिपोर्टर  विजय दिवाकर बिलासपुर छत्तीसगढ़

चांपा-कोरबा रोड में माजदा एवं हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत से रास्ता जाम हो गया और दोनों वाहनों मे आग लग गई थी, माजदा में प्लास्टिक भरी हुई थी माजदा में सवार ड्राइवर और हेल्पर पूरी तरह से जल गए जिन्हें गैस कटर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है, ट्रक में कोयला भरा हुआ था रात 2:30 दुर्घटना हुई है दुर्घटना मे दो लोगो की मृत्यु हो गयी है अग्निशामक की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है, सड़क दुर्घटना की वजह से आवागमन बाधित हो गया था SDOP चांपा,TI चांपा एवं चांपा स्टाफ की मदद से बाधित आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button