छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Chhattisgarh News अरविंद भगत भैया जी,मान.श्री गोविंद राम भगत, द्वारा कपरोल गांव में बैठक किया गया

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
जशपुर कपरोल में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर के सम्माननिय मनिजर राम,गंगा राम भगत,अरविंद भगत भैया जी,मान.श्री गोविंद राम भगत, द्वारा कपरोल गांव में बैठक किया गया,जिसमें हमारे हिंदू समाज को संगठित रहने की प्रेरणा दी,आज हमारे हिंदू समाज गैर समाज के बहकावे में अधिक ज्यादा चल रहे है,उसी की बात ज्यादा सुनते है,सम्माननीय मानिजर राम भैया जी का कहना है,वे लोग हमें कन्फ्यू करने में लगे है,अपने समाज में खींचने की कोशिस में हैं, जाग जाओ हिंदू समाज जागने का वक्त आ गया है,अब देश का रक्षा करना हम सभी का काम है,देश का सेवा करना ही हमारा धर्म है,इस प्रकार के संदेश देते हमारे सम्मानिय मनिजर राम भैया जी कपरोल का बैठक सम्पन्न किये।



Subscribe to my channel