ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा
Haryana News गांव पाथेड़ा में बाबा भोमिया के पावन प्रांगण में उमड़ी भक्तों की भीड़ धूमधाम से विशेष झांकी एवम ध्वज यात्रा निकाल कर मनाया गया जन्मोत्सव

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
महेंद्रगढ़ 15 जून गांव पाथेड़ा में बाबा भोमिया स्थान के पुजारी के अनुसार स्थान की मान्यता दूर दूर तक फैली हुई है और इस मंदिर का इतिहास 200 से 300 साल पुराना है। यहां भक्तों के कष्टों का निवारण किया जाता है। चाहे घुटनों का दर्द हो, सिर दर्द हो या फिर शुगर बीपी हो, कैंसर सहित असाध्य बीमारियों का मातृ बाबा के स्थान पर मत्था टेकने से दूर हो जाती हैं। हर बृहस्पतिवार को लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के इस पावन धाम पर आते हैं। यह काफी दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और जिनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है वह यहां पर भंडारा भी लगाते हैं।