छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News सड़क हादसे में पत्रकार उत्तरा विदानी घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

सिरपुर से खबर संकलन कर लौट रहीं छत्तीसगढ़ अखबार की ब्यूरो चीफ उत्तरा विदानी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। बताया गया है कि कल 13 जून को महिला पत्रकार उत्तरा , समाचार संकलन के लिए सिरपुर गई थी। जहां से वापस लौट रही थी। उनकी स्कूटी से एक किशोर टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत्त सड़क किनारे खड़े किशोर ने सामने छलांग लगा दी। इससे उत्तरा गिर पड़ी। उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी तुमगांव लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल महासमुन्द भेजा गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी अनुसार उत्तरा विदानी सिरपुर स्थित पुरातत्व संग्रहालय समाचार संकलन के लिए गई थी। संग्रहालय से निकलकर महासमुन्द आने करीब आधा किलोमीटर दूरी तय की थी। तभी नारंगी टी शर्ट पहनकर सड़क किनारे खड़े एक किशोर ने उनकी स्कूटी के सामने छलांग लगा दी। इससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और स्कूटी के नीचे दब गई। इससे ऊपरी होंठ में चोंटें आई है। तीन टांके लगे हैं और दाहिने पैर में भी गहरे जख्म हैं। दुर्घटना के बाद जमा भीड़ में उक्त किशोर की मां भी थी, जो उसे एक हफ्ते से अर्ध विक्षिप्त बता रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि वह नशे की लत के कारण वह कुछ दिनों से ऐसा ही करता है। सड़क किनारे चुपचाप खड़े हो जाता है और चलती वाहन के सामने छलांग लगा देता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button