छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News रेत से भरी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग रेत से भरी ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धूं-धूं कर जल गई। हादसा केरेगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना क्षेत्र के छूही-सलोनी मार्ग पर ये सड़क दुर्घटना हुई। बाइक पर सवार होकर छूही का युवक जगन्नाथ ध्रुव (23 वर्ष) सड़क से गुजर रहा था, तभी वितरीत दिशा से आ रही ट्रक एमएच 37 टी 7711 ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रेत से भरे ट्रक में आग लगा दी। सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाया-बुझाया गया, साथ ही फायर ब्रिगेड बुलवाकर ट्रक में लगी आग बुझाई गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ट्रक में आग लगाई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश : पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला जंगल में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों ने कीटनाशन पदार्थ के सेवन कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मामला खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम डोमनारा का रहने वाला चंद्रशेखर राठिया (22 साल) का कुछ सालों से फरकानारा की रहने वाली जमुना राठिया (22 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बात की जानकारी घर को दी, तो युवक के घरवाले युवती जमुना के घर दोनों के रिश्ते की बात करने के लिए गए थे, लेकिन युवती के परिजनों ने बाद में बात करने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया। जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े बहुत निराश हो गए। उन्हें लगा कि उन दोनों के रिश्ते से परिजन खुश नहीं हैं। इसके बाद बुधवार सुबह युवक-युवती अपने घर से बहाना बनाकर निकले। वे पास के ही जंगल में गए और कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी। अगले दिन युवक-युवती घर नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। इस बीच मृतका का भाई गंगा कुमार राठिया अपने दोस्तों के साथ शौच करने जंगल की ओर गया था, जहां उसने बहन जमुना और युवक चंद्रशेखर की लाश देखी। इसके बाद मृतका के भाई ने गांववालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। गरियाबंद न्यूज : पेड़ से टकराई यात्री बस, कई यात्री घायल, गरियाबंद :- जिले में यात्री बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोग घायल बताए जा रहे है। घटना विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 12 किमी दूर राजापड़ाव से दूर रायपुर देवभोग मुख्य मार्ग पर हुई है।
जानकारी के अनुसार न्यू बस ट्रैवल्स की बस सीजी 07-एन 3400 देवभोग से सवारी लेकर मैनपुर गरियाबंद की तरफ आ रही थी। बस मैनपुर से लगभग 12 किमी दूर राजापड़ाव के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक बच्ची सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। हालांकि इस हादसे घायल यात्री खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। घटना के बाद से मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग में भारी भीड़ लगने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।
ये हुए है घायल मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार उमेश पटेल पिता ईश्वर पटेल उम्र 55 वर्ष ग्राम अमलीपदर, प्रेमबाई पति रामसिंह भूंजिया उम्र 33 वर्ष तौरेंगा, खामसिंह नेताम पिता गजरा उम्र 68 वर्ष भेजीपदर, अनुप यादव पिता उधोराम उम्र 28 टिकरापारा देवभोग, सरोजिता खातून मोहम्मद समत खान उम्र 25 वर्ष जिड़ार, कु. करिश्मा निषाद पिता अगनूराम निषाद 10 वर्ष दहीगांव, सुमित्रा बाई पति चंदीमल जगत उम्र 45 वर्ष सेन्दमुड़ा, लक्ष्मी बाई सोनवानी उम्र 41 वर्ष सुपेबेड़ा को चोटे आयी है। पूर्व सांसद चंदूलाल घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा द्वारा गोहरापदर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने निकले पूर्व सांसद चंदूलाल साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर पहुंचे और घायलों से उनका हाल चाल जानते स्वास्थ अमला को त्वरित इलाज के लिये कहा गया। पूर्व सांसद ने घटना की जानकारी लेते हुए घायल यात्रियों को हरसंभव ईलाज का भरोसा भी दिलाया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button