Chhattisgarh News पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर यह समाचार प्रकाश में आया है की।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
आ वेदिका शीतल गोस्वामी उम्र 26 वर्ष पति जितेंद्र गोस्वामी जाति गोस्वामी निवासी ग्राम बार गांव थाना व तहसील पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ की रहने वाली है इन्होंने शिकायत की है कि किरण गोस्वामी पिता माया गोस्वामी जाति गोस्वामी शौकीन बार गांव तहसील पामगढ़ के द्वारा शीतल गोस्वामी को छेड़छाड़ कर बेज्जती करने का प्रयास करते रहता है तथा जबरन प्रेम करता हूं काकर उल्टा सीधा हरकत करता है कह कर दिनांक 12 से 23 को रात्रि 6:00 से 8:00 के बीच आ वेदिका अपने घर में थी उसी समय अन आवेदक किरण गोस्वामी शीतल गोस्वामी के घर अंदर घुस गया और शीतल गोस्वामी की हाथों को पकड़कर बेज्जती करने लगा और धमकी दे रहा था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं तुम मेरे से मिलने नहीं आती क्या कर जबरदस्ती हरकत करने लगा इस पर आ वेदिका द्वारा जोर जोर से चिल्लाई तब हल्ला सुनकर गली के तरफ से शीतल का पति आया तो किरण गोस्वामी के द्वारा शीतल गोस्वामी के पति को भी जान से मारने पीटने की धमकी देने लगा और भाग खड़ा हुआ।
उपरोक्त घटना की रिपोर्ट 13/६/२३ को थाना पामगढ़ में दर्ज कराने गई थी आवे दिका मगर थाना प्रभारी द्वारा राजीनामा होने के लिए दबाव डालने लगा जिसके फलस्वरूप आ वेदिका की शिकायत दर्ज नहीं की जिससे परेशान होकर आ वेदिका शीतल गोस्वामी द्वारा संबंधित थाना के प्रभारी के विरुद्ध माननीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला जांजगीर-चांपा में लिखित में शिकायत दर्ज की है। संलग्न माननीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ज्ञापन की कॉपी।



Subscribe to my channel