उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Uttarakhand News बद्रीनाथ से जयपुर राजस्थान जाने वाली बस श्रीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
बद्रीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही एक बस वाहन संख्या- RJ27PB-3699 थी चमधार श्रीनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड़ पर अचानक पलट गई जिसमें कुल 30 यात्री सवार थे। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस बल एवं एसडीआरएफ आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को अपने थाने के सरकारी वाहन व 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है
Subscribe to my channel