Jharkhand News रेडक्रॉस की एंबुलेंस का मरीजों का नहीं मिल रहा लाभ

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : मरीजों को सस्ती दर पर मिलने वाली रेडक्रॉस की एंबुलेंस बंद है। पिछले तीन महीने से इसकी सभी पांच गाड़ियां खड़ी हैं। चलाई ही नहीं जा रहीं। नतीजा मरीज इसके लाभ नहीं मिल पा रहा। मरीज को लाने-ले जाने के लिए लोगों को महंगी प्राइवेट एंबुलेंस का इंतजाम करना पड़ रहा है। गरीब मरीजों के लिए यह काफी मुश्किल भरा हो रहा है। वहीं जिम्मेवार अधिकारियों का कहना है कि फंड की कमी के कारण एंबुलेंस नहीं चल पा रही है। बता दें कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सात एंबुलेंस का संचालन किया जाता है। मरीजों को यह सस्ती दर पर मिलती थी। 10 किलोमीटर तक इसके इस्तेमाल पर मात्र 500 रुपए लिया जाता था। 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 500 रुपए के साथ प्रति किलोमीटर 9 रुपए लिया जाता था। एसएनएमएमसीएच में तीन एंबुलेंस रहती थी, जिसका लाभ यहां के मरीजों को मिलता था। बाकी दो एंबुलेंस का संचालन ऑन कॉल होता था। ये पांचों एंबुलेंस बंद है। आपसी खींचतान में बदहाल हुई व्यवस्था एंबुलेंस की इस व्यवस्था के बदहाल होने का कारण आपसी खींचतान बताया जा रहा है।