Chhattisgarh News नगर पालिका चांपा उप निर्वाचन व्यय लेखा हेतु बैठक संपन्न

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर 13 जून 2023 नगर पालिका चांपा के वार्ड क्रमांक 24 में पार्षद उप निर्वाचन हेतु मतदान 27 जून को होना है। चुनाव में दो प्रत्याशी श्री विद्याभूषण गोपाल एवं श्री भूपेंद्र यादव (बहादुर) है। प्रत्याशियों को व्यय लेखा जमा करने के संबंध में व्यय प्रेक्षक श्री एलेग्जेंडर कुजुर एवं जिला स्तर के प्रभारियों एवं प्रत्याशियों के साथ नगर पालिका चांपा में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उप निर्वाचन व्यय से संबंधित निर्देश एवं लेखा संधारण हेतु विस्तृत चर्चा किया गया। प्रतिदिन के नियमित खर्चे एवं अंतिम में व्यय के सारंशीकरण के साथ लेखा प्रस्तुत करने हेतु जानकारी दी गई। मतदान के पूर्व प्रत्याशियों के लेखा जमा करने हेतु 3 चरणों में तिथि निर्धारित किया गया। प्रथम चरण 15 जून, दूसरा चरण 19 जून एवं तृतीय चरण 23 जून निर्धारित किया गया। उसके पश्चात मतगणना के बाद अंतिम लेखा प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में दोनों प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित थे। साथ ही व्यय प्रेक्षक श्री एलेग्जेंडर कुजुर, जिला नोडल अधिकारी श्री पी आर महादेवा, श्री सत्येंद्र पाणिग्रही, श्री भूपेंद्र देवांगन, श्री रामकुमार यादव एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।



Subscribe to my channel