Jharkhand News राज्यपाल का करमा पंचायत सचिवालय में जनता से संवाद कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
उपायुक्त ने राज्यपाल को संचालित विकास कार्यों, क्षेत्रफल, जनसंख्या, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों से कराया अवगत

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत 13 जून को मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत सचिवालय में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आगमन हुआ। राज्यपाल के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके पश्चात जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा झारखंड की संस्कृति के अनुरूप शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए उन्हें मंच तक ले जाया गया। मंच पर उपायुक्त अबू इमरान ने राज्यपाल को पौधा और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त चतरा द्वारा स्वागत भाषण में राज्यपाल की गरिमामय उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया। साथ ही सिमरिया विधायक की उपस्थिति पर कृतज्ञता प्रकट की। चतरा जिले का संक्षिप्त परिचय कराते हुए उपायुक्त द्वारा जिले के वर्ष 1991 निर्माणकाल से लेकर इसका क्षेत्रफल, जनसंख्या, ऐतिहासिक स्थल, पर्यटन स्थलों, ऊर्जा केंद्रों, खेलकूद के लिए चतरा और सिमरिया में बनने वाले स्टेडियम और जिले में मनरेगा सहित हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया। सिमरिया विधायक ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में राज्यपाल के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। जनता से संवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ पांच लोगों को राज्यपाल से सीधे रूबरू होने का मौका दिया गया। इस मौके के तहत हंटरगंज की प्रमुख द्वारा वहां के बीडीओ द्वारा किए जा रहे बतमीजी और प्रमुख सहित तमाम जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से अवगत कराया। मयूरहंड प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह द्वारा जलाशय निर्माण की मांग की गई, जिसे राज्यपाल ने बड़ी संजीदगी से लिया और उन्होंने केंद्र की आर्थिक सहायता से जलाशय निर्माण का आश्वाशन दिया। जेएसएलपीएस की महिलाओं ने सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता से राज्यपाल को अवगत कराया और संतोष व्यक्त किया। राज्यपाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मैं मयूरहंड प्रखंड और करमा पंचायत की जनता के शानदार स्वागत से अभिभूत हूं, इसके लिए मैं इन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि किसीभी राज्यपाल का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह लोगों से संवाद कर योजनाओं के लाभ की जानकारी ले,ताकि शासन तक लोगों की बात को पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रयोजनार्थ हमने जनता के बीच जाने का निश्चय किया है। झारखंड के राज्यपाल के रूप में अपने तीन महीने के छोटे से कार्यकाल में,झारखंड के पंद्रहवें जिले चतरा के करमा पंचायत की जनता से सीधे रूबरू हो रहा हूं।मैं जनता की समस्यायों से सीधा संवाद चाहता हूं,जिससे मैं ससमय उनका निदान कर सकूं। उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ी बात कही कि “अब जनता को अपनी समस्यायों के समाधान के लिए राजभवन जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि मैं खुद आप लोंगो के बीच उपस्थित होकर आपकी वास्तविक स्थिति से अवगत होऊंगा।आगे उन्होंने कहा कि विकास के काम में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए।करमा जैसे छोटे छोटे पंचायत गांव विकसित होगा,तभी प्रखंड,जिला,राज्य और राष्ट्र विकसित होगा।उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद आज जिले के लोगों को व्यापक सुविधाएं मिल रही हैं और अधोसंरचना का विकास हुआ है।उन्होंने चतरा जिले में उज्जवला योजना,जल जीवन मिशन योजना आदि,जिले में योजनाओं का जिले में स्थिति का उल्लेख करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य सभी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
राज्यपाल के हाथों किया गया परिसंपत्तियों का वितरण
करमा पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपतियों का वितरण किया गया। कल्याण विभाग के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।शिक्षा विभाग के तहत मोनिका कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया।123 स्वयं सहायता समूह की दीदियों के बीच1.2 करोड़ का चेक वितरित किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाभुक को गृहप्रवेश हेतु चाभी प्रदान किया गया।मनरेगा के तहत दो लाभुकों को जॉबकार्ड दिया गया।परिवहन विभाग अंतर्गत गुड स्मार्टियन पॉलिसी के तहत एक लाभुक को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सहकारिता विभाग द्वारा एक सहकारिता समिति को निबंधन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।जिला समाज कल्याण अंतर्गत तीन लाभुकों सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,दो लाभुकों को कन्यादान योजना तथा तीन लाभुकों को ट्राइसाइकिल देकर दिव्यांग योजना से लाभान्वित किया गया। उक्त कार्यक्रम में,काजल कुमारी पिता पचन भुइयां को अदम्य साहस दिखाते हुए डूबते बच्चे को बचाने के वीरतापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित करते हुए वीरता प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा समावेशी विकास के तहत अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे ,इसपर जोर दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एलपीजी गैस सिलेंडर शहरी क्षेत्रों में उपलब्धता का जिक्र किया।उन्होंने कहा देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में,आज भारत विश्व की पांचवी आर्थिक महाशक्ति है,और सबसे तेज आर्थिक प्रगति वाला देश है।प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में,गैस सिलेंडर सर्वसुलभ है। इसे गरीबों परिवारों को मुफ्त मेंभी दिया गया है। पहले 5- 6 किलोमीटर से महिलाएं पानी लाती थीं। अब शुद्ध पेय जल के लिए घर-घर जल नल योजना के तहत पानी घर-घर मुहैया कराई जा रही है।उन्होंने शिक्षा पर काफी जोर दिया।उन्होंने इशारों में उच्च शिक्षा में फैले भ्रष्टाचार की तरफ इशारा किया।उन्होंने कहा कि मैं कुलाधिपति भी हूं। उच्च शिक्षा में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और शिक्षा के क्षेत्र में,झारखंड को अग्रिम पंक्ति में ले जाने का उन्होंने संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र द्वारा झारखंड को 88 एकलव्य विद्यालय की सौगात मिलने की जानकारी दी।उन्होंने जनता का आह्वान किया कि आप अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध तरीके से जिले तथा प्रखंड के पदाधिकारियों से मिलें।साथ ही प्रखंड और जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया कि आप जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें। उपायुक्त चतरा बड़ी तन्मयता से माननीय राज्यपाल के अभिभाषण का हिंदी रूपांतरण करते रहे।मंच संचालन डीएसओ चतरा ने किया।इस मौके पर उपायुक्त चतरा, अबू इमरान आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार सिंहा, डीडीसी, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ साकेत कुमार सिंहा, बीइओ मंजू देवी, थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, मनोज कुमार बीटीएम राजेश कुमार, प्रखंड प्रमुख मिक्की देवी, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह मुखिया रामनाथ यादव, भाजपा नेता अक्षयवट पाण्डेय,रसिक शिरोमणि सहित बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के लोग मौजूद थे।