Chhattisgarh News नगर पंचायत तुमगांव के सभापति पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव ने अपने पार्षद निधि से नगरकुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर में बच्चो के झूलने के लिए लगवाया स्टील का झूला

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
नगर पंचायत तुमगांव में नगर के ओजस्वी अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर उप अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल व समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास से नगर में अनेक विकास के कार्य किये जा रहे है व नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों में अध्यक्ष निधि पार्षद निधि एल्डरमेन निधि से अनेक कार्य प्रगति पर है इसी बीच नगर पंचायत तुमगांव वार्ड नं 06 के पार्षद सभापति श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा अपने पार्षद निधि से अपने वार्ड व नगर के विभिन्न स्थानों में सी.सी चेयर लगवाया गया तथा नगर की प्रसिद्ध मंदिर नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर में माता देवालय में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए खासकर नन्हे बच्चो के झूलने के लिए शानदार स्टील का झुला अपने पार्षद निधि से शीतला मंदिर परिसर में लगवाया जहां बड़ो के साथ बच्चे भी माता रानी के दरबार मे आराम से झूला का आनंद ले सकेंगे और मंदिर परिसर में लगे यह झूला बच्चो के लिए पर्यटक स्थल जैसे आनंद प्रदान करेगा पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर में आने वाले समय मे अनेक और भी विकास के कार्य किये जायेंगे जिसमे सभी नगर वाशी जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहेगा और धीरे धीरे विकास की नई गति से शीतला मंदिर परिसर तुमगांव का प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में प्रदेश में जाना जाएगा और इसी प्रकार पूरे नगर में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी माँ शीतला मंदिर परिसर में पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा अपने पार्षद निधि से स्टील झूला लगवाने पर जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया !



Subscribe to my channel