Chhattisgarh News स्लग – फर्जी सील व हस्ताक्षर कर लिया बाजार का ठेका, सरपंच ने की शिकायत

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर जिला के पामगढ़ के ग्राम पंचायत बोरसी में फर्जी सील सिगनेचर व लेटर पैड के सहारे बाजार का ठेका हासिल कर लिया इसकी जानकारी जब सरपंच को ही तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत अधिकारियों वह थाना प्रभारी से की है शिकायत में उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत के सरपंच लीलाबाई ने बताया कि जय स्तंभ चौक बोरसी में बाजार लगाया जाता है
जिसे ठेका पर दिया जाता है ठेके के लिए 1 जून को नीलामी की गई थी जिसमें गांव के ही चेतराम भारद्वाज पदुम भारद्वाज को ₹73000 की बोली लगाकर ठेका प्राप्त हुआ था ठेका 1 साल के लिए निर्धारित हुआ था किंतु 31 मई तक चेतराम द्वारा आमद अमानत राशि जमा नहीं की गई जिसके कारण उसका ठेका निरस्त कर दिया गया था इसके बावजूद चेतराम ने सरपंच लीलाबाई का फर्जी लेटर पैड मिसाइल सिग्नेचर कर बाजार का ठेका होने का दावा किया और बाजार में व्यापारियों से जबरन पैसे वसूलना शुरू कर दिया साथी व्यापारियों से भी अभद्र व्यवहार करने लगा इसकी जानकारी होते ही सरपंच लीलाबाई ने इसकी शिकायत एसडीएम व थाना प्रभारी से की है।



Subscribe to my channel