Chhattisgarh News स्लग – पामगढ़ में चोरों का धावा शटर खोलकर नगदी समेत जेवर पार लाखों की चोरी का अनुमान

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर जिला के पामगढ़ के ग्राम पंचायत दुर्गा में बीती रात चोरों ने धावा बोल कर एक घर से नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दी देर रात जानकारी होने पर चोर को गांव वालों ने ढूंढा लेकिन घर से कुछ ही दूर उनकी दो बेटियां मिली। फिलहाल घटना की सूचना पामगढ़ थाना को दे दी गई है पुलिस जांच कर रही है। ग्राम पंचायत दुडगा निवासी साधु राम पटेल प्रतिदिन की तरह रात में घर में सो रहा था आज घर पर शटर का ताला नहीं लगाया था इसकी वजह से रात लगभग 12:00 बजे के आसपास चोर शटर उठाकर घर में प्रवेश कर गए और वहां रखे 2 पेटी चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि पेटी में लगभग 50000 नगदी और 50000 के से अधिक के गहने रखे हुए थे जिसे चोरों ने पार कर दिया आज सुबह जब लोग उठे तो उनके घर से कुछ ही दूर में वह दोनों पेटियां खुली हालत में मिली जिस पर पड़ताल करने पर वह पेटी पीड़ित परिवार की निकली। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इस प्रकार की छोरी गांव में हो चुकी है जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है बरहाल थाना मैं शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन कर रही है।



Subscribe to my channel