झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News एलबी सिंह पर बस्ताकोला कोलियरी के माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को गाली गलौज करने व धमकाने का आरोप, इनमोसा ने ब्लास्टिंग कार्य से माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को अलग रखने का किया ऐलान

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

 धनबाद : आज बस्ताकोला कोलियरी में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ (इनमोसा) की आकस्मिक बैठक बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ उपस्थित थे. इस मीटिंग की अध्यक्षता इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव शिव शंकर महतो ने की. यह मीटिंग प्रथम पाली में एके सिंह (आउटसोर्सिंग प्रतिनिधि एटी देव प्रभा) द्वारा डीप होल ब्लास्टिंग में परमिशन से अधिक एक्सप्लोसिव चार्जिंग करने के लिए ब्लास्टिंग सुपरवाइजरी स्टाफ पर दबाव बनाने एवं 12:30 P.M में ब्लास्टिंग खत्म होने के पश्चात देव प्रभा के मालिक एल.बी. सिंह के द्वारा ब्लास्टिंग के सभी माइनिंग स्टाफ को गाली गलौज एवं धमकी भरे स्वर में वॉकी टॉकी के माध्यम से दिया गया. उपरोक्त घटना की पुनरावृत्ति बार-बार हो रही है जो इंडस्ट्रियल रिलेशन में सही नहीं है. इस माहौल में ब्लास्टिंग कार्य करना सभी माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ के लिए संभव नहीं है, जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से बस्ताकोला कोलियरी के इनमोसा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button