झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर सम्मानित किया

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

तिसरा : धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी की सीट वापसी होने और जिला में लेटर आने पर सहिया साथी ने आज निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को उनके कार्यालय में जाकर बुके देकर सम्मानित किया। सहिया साथी रेखा भट्ट और सुनीता देवी ने बताई कि 2 जून 17 को शाहरी क्षेत्र का हवाला देकर काम से बैठा दिया। उसके बाद शहरी क्षेत्र के सहिया साथी लगातार पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं बगोदर के विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में जिला से लेकर रांची तक संघर्ष किया, अपनी मांगों को रखा। विधानसभा तक मामला उठाया गया । विभाग की ओर से सप्लीमेंट्री पीआईपी मे अर्बन सहिया साथी का सीट मंगवाया गया। अब धनबाद जिले में कुल 28 अर्बन सहिया साथी होगी। झारखंड में 125 अर्बन सहिया साथी का सीट नियुक्त किया गया है। जिसकी लेटर रांची से धनबाद एवं अन्य जिला में आ गया। इसके अलावा सहिया का कोविड-19 का पैसा के संबंध में अरूप चटर्जी से बात की गई ,अरूप चटर्जी ने धनबाद के सिविल सर्जन से बात किए ,उन्होंने जल्द से जल्द इस पर पहल करने की बात की है साथ ही सहिया का बढ़ा हुआ पैस !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button