झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News 36 घंटे बाद रात के अंधेरे में जमीन खोद बच्चे का शव निकाला, कराया पोस्टमार्टम

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

झरिया : भौंरा में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से मारे गए 10 साल जितेंद्र के शव को पुलिस ने जमीन खोद कर निकाला। हादसे के 36 घंटे बाद जमीन से बच्चे का शव निकाल कर गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम कराया गया।
इसके बाद शव को हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित श्मशान घाट में दफना दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस शनिवार की रात दो बजे पांच लोगों को लेकर जहाजटांड़ दामोदर नदी किनारे दफनाए गए जितेंद्र के शव को गड्ढे से निकाला और उसके बाद सीधे पोस्टमार्टम हाउस लेकर चली गई। पोस्टमार्टम के लिए गए परसियाबाद के दो युवकों का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को हीरापुर तेलीपाड़ा श्मशान घाट में दफना दिया गया। इसके एवज में युवकों को कुछ राशि भी मिली है। हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखे हुए हैं। किसी से कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। इस संबंध में मृतक के दादा अर्जुन यादव, मां मीना देवी ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार को बुलाया था और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमति ली थी। जहां पर जितेंद्र को दफनाया गया था।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button