झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News बालकनी से अचानक टपकने लगा खून, दरवाजा खुला तो सन्न रह गए लोग,बाबूडीह में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद,हत्या की आशंका

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृत युवक की पत्नी शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके गई हुई थी. लोगों ने छत से खून टपकते हुए देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक का नाम राजेश कुमार स्वर्णकार है. वह बाबूडीह स्थित रमेश पांडेय के मकान में किराए पर रह रहा था. वह मूल रूप से झरिया के कोयरीबांध का रहने वाला था।