Jharkhand News धनबाद नगर निगम ने 8 लेन सड़क से हटाया अतिक्रमण

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : नगर निगम की टीम ने सोमवार जून 12 को 8 लेन सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. असर्फी अस्पताल से बिनोद बिहारी चौक तक बुलडोजर से दर्जनों अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. टीम को असर्फी अस्पताल के सामने सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी. सड़क के दो लेन पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का कब्जा था. टीम की कार्रवाई देख कुछ लोगों ने तो अपने वाहन साइड कर लिये, लेकिन कई लोग नहीं पहुंचे. टीम ने खुद दो पहिया वाहनों को सड़क से हटवाया. अस्पताल का जेनरेटर भी सड़क किनारे बने नाले से हटाया गया. अस्पताल की चाय-नाश्ता की दुकान को भी तोड़ा गया. इसके अलावा अस्पताल की बगल में बहुमंजिली इमारत की सीढ़ियों को भी तोड़ा गया. उसके आगे खुदाई कर 10 फीट लंबे नाले का आकार दिया गया. इस दौरान टीम के लोगों को अस्पताल के कर्मियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. टीम का नेतृत्व कर्ता अपर नगर आयुक्त महेश्वर कुमार महतो ने बताया कि दर्जनों लोगों ने नाले का अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कर लिया था. जहां तक नाला है, वहां से अतिक्रमण हटाया गया है. अस्पताल के सामने से भी अतिक्रमण हटाया गया है. ढ