झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News मेमको मोड़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : आज धनबाद के मेमको मोड़़ क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का उद्घाटन बैंक के एम. डी. एवं सी.ई.ओ ए. एस. राजीव एवं जोनल मैनेजर शिखा कुमारी के द्वारा किया गया | धनबाद में यह बैंक की दूसरी शाखा है। बँक की नई शाखा मेमको मोड़ के उद्घाटन समारोह में आंचलिक प्रबंधक श्रीमती शिखा कुमारी ने कहा कि बैंक में सारी सुविधाएँ उपलब्ध है जैसे कार लोन, गोल्ड लोन व हाऊसिंग लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाता है। शाखा प्रबंधक हैदर अंसारी ने कहा कि लोन, जमा एवं अन्य सारी सुविधाएँ आसानी से लोगों को प्रदान की जाएगी। इस मौके पर शाखा के सभी स्टॉफ एवं ग्राहक उपस्थित थे।