उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttarakhand News बकरे का मीट खाने से 16 लोग बीमार, जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है इलाज

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड

 पौड़ी गढ़वाल  के परसुंडाखाल क्षेत्र में 16 लोगों के एक साथ अचानक बीमार होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक परसुंडाखाल के खाल्यूं गांव के 16 ग्रामीण बकरे का मीट खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। सभी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। सभी लोग एक संयुक्त परिवार के हैं। बीमार होने वालों में दो बच्चों समेत 6 महिलाएं भी शामिल है। सभी को सोमवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक परसुंडाखाल क्षेत्र के आली गांव के एक व्यक्ति से बीते रविवार को खाल्यूं गांव के कुछ ग्रामीणों ने मीट ली। बताया गया कि रविवार रात को मीट खाने से खाल्यूं गांव के 16 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। सोमवार को 108 की मदद से फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक सभी 16 लोगों का उपचार चल रहा है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। इधर सूचना पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे तथा उन्होने मरीजों का हाल चाल पूछा। विधायक ने जिला अस्पताल प्रबंधन को बीमारों का समुचित उपचार करने और बीमार इन सभी लोगों को एक ही वार्ड में व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button