छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News जनदर्शन में कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

12 जून 23 को कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा की सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले के आम नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विभागीय कार्यक्रमों की लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनके समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को जनदर्शन के माध्यम से लोगों की विभिन्न समस्याएं मांग आदि को गंभीरता पूर्वक सुना जा रहा है जिस कारण जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों में भी कलेक्टर को निसंकोच अपनी समस्याएं बता रहे हैं कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिशा निर्देश जारी किए आज जनदर्शन में 134 आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर ने सभी जरूरी आवेदनों को सीमा की बैठक पणजी में रजिस्टर्ड करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर जनदर्शन में आज अकलतरा तहसील के ग्राम किरारी निवासी फूलबाई भरण-पोषण नवागढ़ विकासखंड के अघोरा निवासी लेख राम पटेल किसान क्रेडिट कार्ड से लोन दिलवाने बम्हनीडीह डी निवासी सरोज सिंह अतिक्रमण हटाने तहसील बलौदा के ग्राम ढोंगी पेंड्री निवासी घासीदास सेवा सहकारी समिति खाद बीज एवं केसीसी ऋण लेने हेतु विकासखंड बलौदा के ग्राम महुदा व निवासी फूल सिंह मरकाम द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाने ग्राम अमरुवा निवासी फुल साइबर रेट भू अधिग्रहण मुआवजा दिलाने संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन को समय सीमा में निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाए जाने बिजली कनेक्शन हेतु शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने रोजगार प्रदान करने हेतु नामांतरण राशन कार्ड भूमि सीमांकन आर्थिक सहायता सहित कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने की दिशा निर्देश जारी किए उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा अनुरूप आम जनों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button