Chhattisgarh News पुलिया के नीचे औंधे मुंह पड़ी मिली युवक की लाश, शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान

रिपोर्टर संतोष कुमार भैना अम्बिकापुर छत्तीसगढ़
शहर से लगे ग्राम खैरबार पुलिया के नीचे रविवार की दोपहर संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या का संदेह जताया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। युवक वहां कैसे पहुंचा और किन हालातों में उसकी मौत हुई, इसकी जांच की जा रही है। अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम रनपुर निवासी पवन रवि 27 वर्ष का शव शहर से लगे ग्राम खैरबार स्थित पुलिया के नीचे रविवार को संदिग्ध अवस्था में मिला। युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर मृत युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। वे युवक का शव देखकर रोने-बिलखने लगे। संदिग्ध हालत में मिले मृत युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने युवक का शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के कारण का पता चल पाएगा। युवक का शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
				
							
													



Subscribe to my channel