Chhattisgarh News अंबिकापुर सांडबाहर स्थित बेसकीमती सागोंन की कटाई जोरो पर रेंजर और आला अधिकारी मौन
अंबिकापुर सांडबाहर स्थित बानेश्वरी मंदिर के पास एक दशक पूर्व लगाए गए सागोंन के पेड़ो की कटाई जोरों पर जारी है,

रिपोर्टर संतोष कुमार अम्बिकापुर छत्तीसगढ़
 विदित हो की सांड बाहर मंदिर के समीप मे लगाए गए सागोंन के पेड़ लगभग पांच से सात एकड़ की भूमि मे रोपड़ किया गया है, पेड़ो की उचाई लगभग तीस से 40 फिट आस पास हो चूका है तथा पेड़ो की अगर मोटाई नापा जाए तो लगभग आधा मीटर से एक मीटर तक हो गया है किन्तु वन अमला इस बेसकीमती पेड़ो की सुरक्षा देने के बजाये खुला छोड़ रक्खा है एक भी चौकीदार की डियूटी नहीं लगाया जाना दुर्भाग्य है,
जबकि सड़क किनारे काटे दार तार लगे हुए हैँ किन्तु सड़क मार्ग से बापू वाटिका की ओर कच्ची सड़क मार्ग खुला छोड़ने की वजह से आस पास के ग्रामीण इस कीमती पेड़ो को बेखौफ काट रहे हैँ, वहीं बापू वाटिका के पीछे बस्ती का तार घेरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चूका है जिससे आसानी से लोग प्लानटेशन मे प्रवेश कर धड़ल्ले से पेड़ो को काटकर ले जा रहे लेकिन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के द्वारा ऐसे बेस कीमती पेड़ो को सुरक्षित रखने का कोई विकल्प नहीं किये जाने से आये दिन आरी ओर टांगी जैसे औजारों से काटा जा चूका है , मंदिर के समीप ग्रामीणों को ये पता नहीं की यह प्लान टेशन वन विभाग की है या वन विकास निगम की, बाहरहाल सागोंन नर्सरी पर अगर समय रहते पहरा नहीं दिया गया तो बहुत कम समय मे पेड़ो की कटाई कर ठुठ मे तब्दील कर देंगे, वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सांडबाहर स्थित सैगोन नर्सरी पर पहरेदार या सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है l
				
							
													



Subscribe to my channel