छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News खो-खो, आर्चरी और मल्लखंभ के लिए नये इंडोर स्टेडियम का हुआ उद्घाटन

आश्रम में राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध-स्वामी व्याप्तानंद

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़

 नारायणपुर  रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अध्ययनरत बच्चों के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के आर्थिक सहयोग से खो-खो, आर्चरी और मल्लखंभ के लिए इंडोर स्टेडियम बनाया गया है जिसका उद्घाटन श्री देवव्रत सरकार, एग्जेक्युटिव मेम्बर, ईस्ट बेंगाल फुटबॉल क्लब कोलकाता के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानंद महाराज सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में ईस्ट बेंगाल फुटबॉल क्लब के श्री दीपतेन्दु बोस, छत्तीसगढ़ खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, खो-खो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गोविंद मुदलियार, खो-खो एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी सचिन डोंगरे, दीपनारायण बिस्वास, स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द, स्वामी देवनाथानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, श्री राकेश चंद्राकर, श्री प्रकाश वर्मा, श्री विभाष सरकार, श्री अजीत मेनन उपस्थित थे। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने बताया कि आजकल खेल के क्षेत्र में अपने आप को प्रतिष्ठित करने के लिए बच्चों को मेहनत तो करना है साथ ही साथ हम कोशिश करते हैं बच्चों को वो सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा दे जिससे बच्चा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। पिछले सत्र में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ से 145 बच्चे विभिन्न खेल में राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने में सफल रहे हैं। आश्रम के बच्चे जिस प्रकार फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं उसी प्रकार खो खो में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन हमारे पास खो खो मैट में खेलने या प्रैक्टिस करने की सुविधा नहीं थी आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मदद से इसका एक इंडोर हाल बना लिया है। उसी तरह मल्लखंब खेल नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन से शुरू हुआ था मल्लखंभ में नारायणपुर से नेशनल खेलने वाला पहला खिलाड़ी आश्रम का ही विद्यार्थी था इसलिए मल्लखंभ को और बेहतर ट्रेनिंग के लिए एक इंडोर हाल बनाया गया है। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी जी ने कहा कि इस सहयोग के लिए इंडियन ऑयल कॉपोरेशन को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ। हमें आशा है उनके इस सहयोग से आने वाले सालों में बहुत से बच्चे अपना भविष्य गढ़ने में सफल होंगे। उद्घाटन के दौरान आश्रम के कर्मचारीवृन्द तथा लगभग 600 बालक बालिकायें उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button