Chhattisgarh News आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में उपयोग होने वाले ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग 10 जून से प्रारंभ
13 जून तक फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य संपादित होगा जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफ एल सी कार्य का किया निरीक्षण

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़
नारायणपुर 11 जून 2023 आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में उपलब्ध EVM, VVPAT की प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) दिनांक 10 जून 2023 से 13 जून 2023 तक संपादन किया जाना है। इस कार्य हेतु ECIL. हैदराबाद से नियुक्त 9 इंजीनियरों की टीम द्वारा यह कार्य किया जा रहा हैं। FLC हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य के मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों को लिखित सूचना एक सप्ताह पूर्व दी जा चूकी है तथा राजनैतिक दल के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में EVM, VVPAT की प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) की जा रही है सम्पूर्ण FLC कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नारायणपुर के सतत् निगरानी में की जा रही है तथा आज 11जून 2023 को कलेक्टर कार्यालय के परिसर में स्थित EVM, VVPAT वेयर हाउस में संचालित FLC कार्य का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई तथा उन्हें FLC की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
				
							
													



Subscribe to my channel