Chhattisgarh News भाजपा ने निकाली ग्राम बेलगाँव से आदिवासी पुरख़ौती सम्मान यात्रा
आदिवासी जननायक शहीद गेंद सिंह नायक के छाया चित्र पर दीप प्रज्वालित व पूजा अर्चना कर निकाली रथ यात्रा

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़
हमारे आदिवासी नायको ने बलिदान देकर अपना सर्वोच्च न्योछावर किया था – केदार कश्यप
नारायणपुर  भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवहन पर आदिवासी पुरख़ौती सम्मान यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने आदिवासी जननायक शहीद गेंदसिंह नायक के छायाचित्र पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वालित कर ग्राम बेलगाँव से रथ को रवाना किया जो आगे बढ़ते हुए ग्राम बाकुलबाही होते हुए नगर के कुम्हारपारा पहुंची इस दौरान जगह जगह यात्रा का स्वागत सामाजिकगण,ग्रामवासी सहित भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने करते हुए आदिवासी जननायक अमर रहे अमर रहे के नारे लगाते दिखे।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के आदर्शों को गांव-गांव में प्रचारित करने, लोगों के हृदय में शहीदों की सोच और भावनाओं के प्रति सम्मान एवं आभार का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य साथ यात्रा निकाल रही है। वही कश्यप ने आगे कहा की आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि वक्त की जरूरत है। जिस छत्तीसगढ़ का स्वप्न देखकर हमारे आदिवासी नायकों ने अपनी बलिदान देकर अपना सर्वस्व न्योछावर किया था, भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने उस छत्तीसगढ़ का सर्वनाश कर दिया है। आगे कश्यप ने कहा शहीद वीर नारायण सिंह ने भूखों का पेट भरने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। भूपेश सरकार गरीबों के निवाले तक छीन रही। केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के सैंकड़ों करोड़ का चावल घोटाला भूपेश सरकार कर चुकी है।
शहीद गुण्डाधुर और शहीद गेंद सिंह ने आदिवासी संस्कृति के लिए अपनी बलिदानी दे दी थी। भूपेश सरकार मिशनरियों के माध्यम से आदिवासियों की मूल संस्कृति को खत्म करने पर तुली है। प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण आज पूरे बस्तर संभाग में मूल आदिवासियों और मतांतरित आदिवासियों के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। संत गहिरा गुरु एवं माता राजमोहनी देवी ने सामाजिक चेतना, उत्थान और शराबबंदी के लिए अपना जीवन खपा दिया, आज भूपेश सरकार ने उसी समाज को नशा और अपराध के आगोश में झोंक दिया है। पूरे प्रदेश में शराबबंदी का वादा करके आई इस कांग्रेस सरकार ने गांव गांव में शराब बिक्री के तंत्र विकसित कर दिए हैं। सुदूर वनांचलो में आज हत्या, दुष्कर्म, भूख बेरोजगारी जैसे मामले बढ़ गए है।वही कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम ने भी सम्बोधित करते हुए आदिवासी जननायको को नमन करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलते समाज के उत्थान के आगे बढ़ने का आवहन किया। इस अवसर मुख्यरूप से भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे, संजय नंदी, संदीप झा,नरेंद्र मेश्राम मरण शील,संतनाथ उसेंडी, सुकमन कचलाम, प्रताप मंडावी,पंकज जैन, संतोष सुराना,अख्तर अली, सुदीप झा,अभिषेक बेनर्जी, अविनाश देवांगन, मंगड़ू नुरेटी,दिपेन्द्र भोयर,शांतु दुग्गा, रामप्रसाद कुमेटी, राकेश कावड़े,भुजबल सूर्यवंशी, समधू राम, केशव नाग, भरत भोयर,महिला नेत्री प्रमिला प्रधान,नीलकंठ नाग,बिटटू अंगीरा, आकाश सिंह,सोमारु भोयर, प्रितेश जैन,रैनु सलाम सहित ग्रामवासी, सामाजिक गण एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
				
							
													



Subscribe to my channel